दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान ने अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर किया हमला, तीन की मौत - क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में

पाकिता प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया, जिसमें लोक सुरक्षा बल के कम से कम तीन कर्मियों की मौत हो गई. इस हमले में पांच अन्य कर्मी घायल हो गए.

attack-on-taliban-military-base
तालिबान ने अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर किया हमला

By

Published : Sep 1, 2020, 2:05 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह पूर्वी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया. इसमें लोक सुरक्षा बल के कम से कम तीन कर्मियों की मौत हो गई.

पाकिता प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगल ने कहा कि इस हमले में पांच अन्य कर्मी घायल हो गए.

मंगल ने बताया कि प्रांत की राजधानी गारदेज में कार सवार एक आत्मघाती हमलावर ने अड्डे के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया और इसी दौरान दो बंदूकधारी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने लगे.

उन्होंने बताया कि 10 मिनट तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दोनों हमलावरों को मार गिराया और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि गारदेज में हुए हमले की जिम्मेदारी समूह लेता है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शांति वार्ता के लिए बने एक परिषद में 46 सदस्यों की नियुक्ति के बाद यह हमला हुआ है, यह परिषद अब तालिबान के साथ शांति समझौते को लेकर अंतिम फैसला लेगी. हालांकि तालिबान के साथ वार्ता को लेकर बेहद अनिश्चितताएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details