दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : अफगानिस्तान सीमा के निकट पुलिस गश्ती दल पर हमला, चार की मौत - Pakistan Afghanistan border

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार की रात एक पुलिस गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पूरी खबर...

पुलिस गश्ती दल पर हमला
पुलिस गश्ती दल पर हमला

By

Published : Oct 27, 2021, 6:25 PM IST

पेशावर :पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार की रात एक पुलिस गश्ती दल पर हमला किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मारवात में हुए हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.

पुलिस अधिकारी उमर खान ने कहा कि दोषियों की तलाश अभी भी जारी है. उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और केवल इतना कहा कि मारे गए अधिकारियों का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया.

पढ़ें :बांदीपोरा में ग्रेनेड हमला, पांच लोग घायल

पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ऐसे कई आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट (IS) समूह ने ली है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details