पेशावर :पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार की रात एक पुलिस गश्ती दल पर हमला किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मारवात में हुए हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.
पुलिस अधिकारी उमर खान ने कहा कि दोषियों की तलाश अभी भी जारी है. उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और केवल इतना कहा कि मारे गए अधिकारियों का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया.