दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कराची स्टॉक एक्सचेंज के चारों हमलावर आतंकी ढेर, पांच नागरिक भी मारे गए - कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमला

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में घुसने वाले चारों आतंकी ढेर हो गए हैं. अंधाधुंध गोलीबारी में नौ के मारे जाने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की.

attack on Karachi Stock Exchange building
कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमला

By

Published : Jun 29, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:15 PM IST

कराची : पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को निशाना बनाया गया है. हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है और चारों आतंकी भी ढेर हो गए हैं.

घटनास्थल की तस्वीर

पीएसएक्स की इमारत में चार आतंकवादियों ने धावा बोलने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया.

कराची स्टॉक एक्सचेंज के चारों हमलावर आतंकी ढेर, पांच नागरिक भी मारे गए

घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. वहीं आस-पास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है.

पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, 'पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.'

उन्होंने आगे कहा, वह पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे.'

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details