दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपीन चक्रवात : बारिश और भूस्खलन की वजह से 11 की मौत, सात लापता - Tropical Storm Kompasu Philippines

फिलीपीन के उत्तरी किनारों पर चक्रवात के कारण बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और सात व्यक्ति लापता हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

फिलीपीन चक्रवात
फिलीपीन चक्रवात

By

Published : Oct 12, 2021, 9:28 PM IST

पलावन : फिलीपीन के उत्तरी किनारों पर चक्रवात के कारण बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और सात व्यक्ति लापता हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बाढ़ और बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं तथा बिजली आपूर्ति बंद हो गई है.

इसके अलावा कई शहरों से 6,500 से ज्यादा लोगों को बचाकर निकाला गया है. सरकारी मौसम विभाग के अनुसार, उष्ण कटिबंधीय चक्रवात 'कोमपासू' को दक्षिण चीन सागर के ऊपर देखा गया और वह चीन के हेनान द्वीप तथा वियतनाम की ओर बढ़ रहा है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि बेंगुएट प्रान्त में भूस्खलन से छह ग्रामीणों की जान चली गई और तीन अन्य लापता हैं.

पढ़ें :गहरे दबाव से चक्रवात शाहीन हुआ तेज, भारतीय तट से होगा दूर : IMD

उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर जांच कर रहा एक सुरक्षाकर्मी तेज लहरों के बहाव में बह गया. पलवान प्रान्त में बाढ़ से चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य लापता हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details