पेशावर :उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक सुदूरवर्ती गांव में रविवार को तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात से गरज व चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और रविवार तड़के तक जारी रही, जिससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तोरघर गांव में तीन कच्चे मकान नष्ट हो गए.
हजारा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इन पहाड़ी जिलों में आमतौर पर मानसून के महीनों के दौरान भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं का खतरा रहता है.
स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मलबे से शव निकाले और दो घायलों को ऐबटाबाद अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि 14 मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.