दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूर्वी अफगानिस्तान में हिमस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत - नजीबुल्लाह हनीफ ने दी जानकारी

उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान (eastern Afghanistan) के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी (At least 12 killed in avalanche) तथा नौ अन्य घायल हो गए.

At least 12 killed in avalanche in eastern Afghanistan
पूर्वी अफगानिस्तान में हिमस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत

By

Published : Feb 8, 2022, 3:09 AM IST

काबुल: उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान (eastern Afghanistan) के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी (At least 12 killed in avalanche) तथा नौ अन्य घायल हो गए. एक प्रांतीय प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कुनार प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग का नेतृत्व करने वाले नजीबुल्लाह हनीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सीमा के समीप रविवार देर रात हुए हिमस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया. भारी हिमपात के एक दिन बाद यह घटना हुई है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में हर साल 16 से 20 हजार लोगों की कैंसर से हो रही मौत

हनीफ ने बताया कि नजदीक के गांव के लोग मदद के लिए भागे. जिला अधिकारियों ने सोमवार तड़के सुदूर इलाके में बचाव दलों को भेजा.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details