दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : सैन्य वाहन पर हमले से 10 नागरिकों की मौत, 27 घायल - बच्चे सहित 10 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में जलालाबाद शहर में एक विस्फोट हुआ. इसमें एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 अन्य लोग घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब विस्फोटक बंधी एक मोटरसाइकिल अफगान सैन्य वाहन से टकरा गयी. घायल लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पढे़ं पूरी खबर...

सैन्य वाहन के निकट विस्फोट से 10 मरे, 27 घायल

By

Published : Oct 7, 2019, 9:46 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सोमवार को एक बम विस्फोट में एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 27 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की. यह घटना उस वक्त हुई, जब विस्फोटक बंधी एक मोटरसाइकिल सैनिकों को ले जा रहे वाहन से टकरा गयी.

पढ़ेंः जापान के गश्ती पोत से टकराई उत्तर कोरिया की नौका

नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि मोटरसाइकिल बम जलालाबाद शहर के पुलिस डिस्टिक्ट्र 3 में एक अफगान सैन्य वाहन से टकराया. दुर्भाग्यवश एक बालक सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि घटना में घायल हुए कुछ लोगों की हालत नाजुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details