दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया के एक नाइट क्लब में बालकनी के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये घटना उस समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रीय जल पोलो टीम के सदस्य नाइट क्लब में मौजूद थे.
घटना के संबंध में एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने बताया है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं. वहीं USA वाटर पोलो के सीईओ क्रिस्टोफर रैमसे ने कहा 'यह एक खतरनाक हादसा है.'
पढ़ें:कोरिया की महिला से 7 किलो सोना बरामद, कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, 'हमारे पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ी महिला विश्व चैंपियनशिप की जीत का जश्न मना रहे थे तभी यह हादसा हुआ'. उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही रामसे ने कहा कि सभी अमेरिकी वाटर पोलो एथलीट सुरक्षित है.
आपको बता दें कि विश्व तैराकी चैंपियनशिप के लिए अमेरिकी एथलीट दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में हैं. शनिवार को यह घटना एथलीटों के गांव के समीप एक नाइट क्लब में हुई.