दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी भगोड़े स्नोडेन ने असांजे को गिरफ्तार करने की निंदा की

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को आज गिरफ्तार किया गया. व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काला दिन बताते हुए मामले की निंदा की.

व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन. (सौ. Social Media)

By

Published : Apr 12, 2019, 12:05 AM IST

मोस्को: अमेरिकी भगोड़े व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किये जाने की निंदा की. स्नोडेन ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काला दिन बताया है.

एडवर्ड स्नोडेन ने कहा, 'असांजे के कुछ आलोचक खुश हो सकते हैं, लेकिन प्रेस की स्वतंत्रता के लिए यह एक काला दिन है.'
गौरतलब है कि 2013 में स्नोडेन रूस भाग गया था. स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार की व्यापक सर्विलांस गतिविधियों के बारे में मीडिया में हजारों दस्तावेज लीक किये थे. जिसके बाद उसे देश से भागना पड़ा.

अहम बात ये है कि स्नोडेन को अधिकारियों द्वारा शरणार्थी का दर्जा दिए जाने के बाद उसने अपनी एक लो प्रोफाइल बनाए रखी है.
बता दें, स्नोडेन की तरह ही असांजे भी एक ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्ति बनकर रह गया है. जिसे कुछ लोग वीर प्रचारक मानते हैं तो वहीं कुछ लोग असांजे को अमेरिका का दुश्मन कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details