दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK सेना के प्रवक्ता गलत स्पेलिंग लिखने पर हुए ट्रोल, मिली ऐसी नसीहत

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कश्मीर पर एक ट्वीट में Vein (रग) की जगह Vain (व्यर्थ) लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें अंग्रेजी सुधारने की नसीहत दे डाली. देखें किस तरह ट्रोल हुए पाक सेना के प्रवक्ता

मेजर जनरल आसिफ गफूर

By

Published : Oct 4, 2019, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. बीते दिनों आसिफ गफूर ने कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने गलत स्पेलिंग लिख दी. इसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें अंग्रेजी सुधारने की नसीहत दी है.

दरअसल गफूर ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बयान को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'पाकिस्तान हर कीमत पर अपनी मातृभूमि के सम्मान, मर्यादा और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है और कश्मीर के बहादुरों की सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे.'

आसिफ गफूर का ट्वीट

गफूर ने अपने ट्वीट में 'Vein' को 'Vain' लिख दिया था. इसके बाद एक यूजर ने पिछली बार मैंने आपकी लैटिन भाषा सुधारी थी. इस बार आप अंग्रेजी सुधारने की अनुमति दें. आप 'Vein' लिखना चाह रहे थे लेकिन आपने 'Vain' लिख दिया.

यूजर का ट्वीट
एक अन्य यूजर ने लिखा कि Vain को Vein में बदल दें नहीं तो सब व्यर्थ (Vain) हो जाएगा.
यूजर का ट्वीट

पढ़ें-PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे

बता दें इससे पहले पाकिस्तान के अन्य मंत्री फवाद चौधरी भी गलत स्पेलिंग लिखने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. उन्होंने चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद सैटेलाइट की स्पेलिंग गलत लिख दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details