बैंकॉक : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते फिलीपीन का शांति पुरस्कार (Philippine Peace Award) इस बार रद कर दिया गया है. यह तीसरी बार है, जब इस वार्षिक सम्मान को पिछले छह दशकों में रद किया गया हो.
रेमन मैगसायसाय पुरस्कार देने वाले मनीला स्थित फाउंडेशन ने मंगलवार को कहा कि 'कोविड-19 ने पूरी दुनिया को सच में ठप कर दिया है और इसके कारण उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है.' इन पुरस्कारों को 1970 में आर्थिक संकट के चलते और 1990 में विनाशकारी भूकंप की वजह से पूर्व में भी रद किया जा चुका है.
पढ़ें:-तमिलनाडु में नहीं होगीं 10वीं व 11वीं की परीक्षाएं: मुख्यमंत्री पलानीस्वामी