काबुल / नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani in UAE) और उनका परिवार 'मानवीय आधार' पर अब यूएई में हैं. हालांकि, यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' द्वारा बुधवार को दिए गए बयान में यह नहीं बताया गया कि गनी यूएई में किस जगह पर हैं.
यूएई की इस घोषणा के बाद अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें गनी ने कहा है कि उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर देश छोड़ा. पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कत्लेआम से बचने के लिए देश छोड़ने का फैसला किया. साथ ही गनी ने नकदी लेकर भागने की खबरों को बेबुनियाद बताया है.
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, गनी ने वीडियो मैसेज में देश को स्थिर करने के लिए तालिबान और पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के बीच हालिया वार्ता का समर्थन किया. गनी ने कहा, मैं नहीं चाहता था कि काबुल में कत्लेआम शुरू हो जैसा कि सीरिया और यमन में हुआ, इसलिए मैंने काबुल छोड़ने का फैसला किया.
पूर्व पूर्व अफगान राष्ट्रपति गनी ने कहा, अगर मैं अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बना रहता, तो लोगों को फांसी दी जाती और यह हमारे इतिहास में एक भयानक आपदा होती. मैं एक सम्मानजनक मौत से नहीं डरता, और अफगानिस्तान का अपमान करना मुझे स्वीकार्य नहीं था, लेकिन मुझे करना पड़ा. मुझे कत्लेआम और अफगानिस्तान के विनाश से बचने के लिए देश छोड़ा.