जकार्ताः इंडोशिया के विदेश मंत्री (Foreign Minister) रेत्नो मरसुदी (Retno Marsudi) ने बुधवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (Association of Southeast Asian Nations) आसियान (ASEAN) से म्यांमार के लिए विशेष राजदूत तुरंत नियुक्त करने का आह्वान किया. इंडोनेशिया ने यह मांग म्यांमार में तख्तापलट की पृष्ठभूमि में की है.
यूरोपीय संघ (EU) के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल (Joseph Borel) के साथ जकार्ता में वार्ता के बाद रेत्नो मरसुदी ने कहा कि उनका देश लगातार आसियान के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य देशों के साथ म्यांमार में हत्या की घटनाओं को तत्काल रोकने और राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर वार्ता कर रहा है.