नई दिल्ली : सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट (Heng Swee Keat) ने कहा कि भारत और आसियान समूह को दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए डिजिटल संपर्क तेज करने के तरीके तलाशने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के बेहतर एकीकरण के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है और दोनों देशों को आंकड़े साझा करना चाहिए एवं आंकड़ों के स्थानीयकरण से बचना चाहिए.
एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
बुधवार को सिंगापुर के डिप्टी पीएम हेंग स्वी कीट (Heng Swee Keat) ने कहा कि उद्योग संगठन सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 में कहा, 'आसियान एक तेजी से बढ़ता हुआ उपभोक्ता बाजार है जिसमें एक बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग है और एक आबादी है जो तेजी से डिजिटल रूप से जुड़ी हुई है. माल की आवाजाही और सीधे संपर्क से परे, आसियान और भारत के लिए डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशना भी जरूरी है.'