दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर सरकार डिजिटल संपर्क को लेकर उत्साहित, कहा- तरीके तलाशें आसियान, भारत - आसियान भारत सिंगापुर

वैश्वीकरण के इस दौर में डिजिटल संपर्क के तरीके लोकप्रिय हो रहे हैं. डिजिटल संपर्क के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां भी निष्पादित हो रही हैं. ताजा घटनाक्रम में सिंगापुर की सरकार ने डिजिटल संपर्क के प्रति उत्साहित दिख रही है.

heng swee keat
heng swee keat

By

Published : Aug 11, 2021, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट (Heng Swee Keat) ने कहा कि भारत और आसियान समूह को दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए डिजिटल संपर्क तेज करने के तरीके तलाशने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के बेहतर एकीकरण के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है और दोनों देशों को आंकड़े साझा करना चाहिए एवं आंकड़ों के स्थानीयकरण से बचना चाहिए.

एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.

बुधवार को सिंगापुर के डिप्टी पीएम हेंग स्वी कीट (Heng Swee Keat) ने कहा कि उद्योग संगठन सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 में कहा, 'आसियान एक तेजी से बढ़ता हुआ उपभोक्ता बाजार है जिसमें एक बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग है और एक आबादी है जो तेजी से डिजिटल रूप से जुड़ी हुई है. माल की आवाजाही और सीधे संपर्क से परे, आसियान और भारत के लिए डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशना भी जरूरी है.'

यह भी पढ़ें-वोडाफोन मध्यस्थता मामला : भारत की अपील पर सिंगापुर की अदालत में सुनवाई

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सिंगापुर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से व्यापार लेन-देन को सक्षम बनाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने भारत-सिंगापुर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कहा कि दोनों देशों को इस समझौते से लाभ हुआ है और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश एक अच्छी दर पर बढ़े हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details