दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों से की मुलाकात - बांग्लादेश के सशस्त्र बलों

भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की थलसेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आपसी हित के विषयों तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मामलों पर वार्ता की.

सेना प्रमुख जनरल नरवणे
सेना प्रमुख जनरल नरवणे

By

Published : Apr 9, 2021, 8:53 AM IST

ढाका : भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की थलसेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों से मुलाकात की और आपसी हित के विषयों तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मामलों पर वार्ता करने के साथ उनसे दोनों पड़ोसी देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.

जनरल नरवणे ने यहां बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. वह दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच करीबी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पांच दिन की यात्रा पर ढाका पहुंचे. नरवणे बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद के आमंत्रण पर ढाका पहुंचे हैं. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश की यात्रा की थी.

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने ट्विटर पर बताया कि जनरल नरवणे ने बांग्लादेशी नौसेना के प्रमुख, एडमिरल एम शाहीन इकबाल से मुलाकात की तथा विभिन्न आपसी हित के विषयों पर उनसे चर्चा की.

पढ़ें-संघर्ष विराम समझौता : पाक सेना ने भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर की चर्चा

एडमिरल इकबाल से बातचीत के बाद भारतीय सेना प्रमुख ने देश की वायु सेना के कार्यवाहक प्रमुख से मुलाकात की. एडीजी पीआई ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जनरल नरवणे ने एयर वाइस मार्शल एम अबुल बशर से मुलाकात की जो बांग्लादेश की वायु सेना के कार्यवाहक प्रमुख भी हैं. उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विषयों पर चर्चा की.'

उसने बताया कि भारतीय सेना प्रमुख ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद से भी मुलाकात की. यहां भारतीय उच्चायोग ने कहा कि जनरल नरवणे ने अपने समकक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा आपसी सहयोग के विषयों पर उनसे बातचीत की.

इससे पहले दिन में जनरल नरवणे ने टी-55 टैंक की एक प्रतिकृति और 75/24 एमएम होवित्जर तोप की एक तस्वीर उपहार में दी. एडीजी पीआई ने ट्विटर पर बताया, 'मूल उपकरण बांग्लादेश के संग्रहालयों के लिए उपहार में दिेए जा रहे हैं. टी-55 टैंक और 75/24 एमएम होवित्जर ने 1971 के मुक्ति संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी.'

पढ़ें-भारत ने यूएन आतंकवाद रोधी कोष में पांच लाख डॉलर का दिया योगदान

जनरल नरवणे ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख को कोविड-19 के टीकों की एक लाख से अधिक खुराक भी सौंपी. इस बीच बांग्लादेश के बंगबंधु सेनानिवास में एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास चल रहा है.

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट किया, 'जनरल नरवणे ने पांच दिन की अपनी यात्रा के पहले दिन आज शिखा अनिर्बान पर मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.' सेनाकुंज में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया.

भारतीय सेना प्रमुख संयुक्त राष्ट्र शांति सहयोग परिचालन पर एक सेमिनार में अपने अनुभव साझा करेंगे. वह संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में चार से 12 अप्रैल तक चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास शांति अग्रसेना के समापन समारोह में भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details