दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल परिवार सहित कोरोना से संक्रमित

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनका परिवार कोरोना से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने सोमवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से...

etv bharat
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन

By

Published : Jun 1, 2020, 7:11 PM IST

येरेवान : आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

पाशिनियन ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उन्होंने सैन्य इकाइयों का दौरा करने से पहले अपनी जांच कराने का फैसला किया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं घर से काम करूंगा.' पाशिनियन ने कहा कि उन्हें संभवत: संक्रमण एक वेटर से हुआ, जो एक बैठक के दौरान बिना दस्ताने पहने उनके लिए एक गिलास पानी लेकर आया था और बाद में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

पढ़ें-लद्दाख से 35 किमी दूर दिखा चीनी लड़ाकू विमान, भारत की पैनी नजर

लगभग 30 लाख की आबादी वाले आर्मेनिया में कोरोना वायरस के अब तक नौ हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 130 लोगों की मौत चुकी है.

देश ने मार्च के मध्य में आपात स्थिति की घोषणा की थी.

पाशिनियन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आर्मेनिया में विषाणु संक्रमण की स्थिति खराब होती जा रही है. उनके परिवार के सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details