दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आर्मीनिया, अजरबैजान ने संघर्षविराम की फिर कोशिश की

नागोर्नो-काराबाख को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान ने संघर्षविराम समझौता लागू करने पर चर्चा की गई. पढ़ें विस्तार से...

आर्मीनिया अजरबैजान
आर्मीनिया अजरबैजान

By

Published : Oct 18, 2020, 7:34 AM IST

बाकू :आर्मीनिया और अजरबैजान ने नागोर्नो-काराबाख को लेकर जारी तनाव के बीच एक बार फिर आधी रात से संघर्षविराम समझौता लागू करने की कोशिश की.

इससे एक सप्ताह पहले भी रूस की मध्यस्थता से दोनों के बीच संघर्ष विराम को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन इसके लागू होने के कुछ ही देर बाद इसका उल्लंघन हो गया था और दोनों पक्षों ने इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बातचीत के बाद आर्मीनिया और अजरबैजान के विदेश मंत्रियों ने नए समझौते की घोषणा की. लावरोव ने दोनों देशों से मॉस्को समझौते का पालन करने की अपील की.

पढ़ें :-अर्मेनिया और अजरबैजान संघर्ष, यहां जाने विस्तार से

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र अजरबैजान के क्षेत्र में आता है, लेकिन इस पर 1994 से आर्मीनिया समर्थित आर्मीनियाई जातीय समूहों का नियंत्रण है.

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर अजरबैजान और आर्मीनियाई बलों के बीच 27 सितंबर को संघर्ष शुरू हुआ था, जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 25 वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच इतने बड़े पैमाने पर छिड़ी यह पहली लड़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details