येरेवान :आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर झड़पों में आर्मेनिया के तीन सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य कर्मी घायल हो गए है. झड़प में अजरबैजान के भी दो सैन्यकर्मी घायल हो गए है. दोनों देशों के पूर्व सोवियत के रक्षा मंत्रालयों ने यह जानकारी दी.
आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है. दोनों देशों ने झड़प शुरू करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.अजरबैजान ने आरोप लगाया कि आर्मेनियाई बलों ने सीमा के कलबजार क्षेत्र में उसकी चौकियों पर गोलीबारी की है. जबकि आर्मेनिया की सेना ने आरोप लगाया कि अजरबैजान के बलों ने उसके कर्मियों को निशाना बनाया था.
आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, अजरबैजान जानबूझकर तनाव बढ़ाने की शुरुआत कर रहा है.दूसरी ओर अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने कहा, आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर फिर से उकसावे की कार्रवाई करके स्थिति को बिगाड़ने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आर्मेनिया के सैन्य-राजनीतिक नेतृत्व की है.
आपको बता दें कि दोनों देशों की सीमा पर मई से तनाव बना हुआ है. जब आर्मेनिया ने अजरबैजान पर उसके क्षेत्र में सैन्य बलों को भेजने का आरोप लगाया था और उसका विरोध किया था. दूसरी ओर अजरबैजान ने कहा था कि उसने उस क्षेत्र में अपने बलों को तैनात किया है. जिसे वह अपना क्षेत्र मानता है और जहां अभी परिसीमन नहीं हुआ है.