बीजिंग : एप्पल ने चीनी सरकार के दबाव में आकर अपनी इंटरनेट नीतियों का अनुपालन करते हुए चीनी एप्पल एप स्टोर से कम से कम 4,500 गेम्स को हटा दिया है. टेकनोड के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह के केवल दो दिनों में एप्पल ने चाइना एप स्टोर से 3,000 से अधिक गेम्स को हटा दिया गया है.
बता दें कि चीन ने अपने इंटनेट पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं. इस नए नियमों में गेम डेवलपर्स को चीन के एप्पल एप स्टोर में अपने एप अपलोड करने से पहले चीनी नियामकों से एप्रूवल लेना अनिवार्य है.
एप्पल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर टॉड कुहन्स ने कहा, ' एक जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम से हम प्रतिदिन कई गेम एप्स को अपने स्टोर से हटा रहे हैं. अफसोस की बात यह है कि चीन केवल साल में लगभग 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है और इस प्रक्रिया में छह से 12 महीने लगते हैं. इससे एप को स्टोर तक अपलोड होने में काफी वक्त लग जाता है. हमने एक जुलाई को 1,571, दो जुलाई को 1,805 और तीन जुलाई को 1,276 गेम एप्स को अपने स्टोर से हटाए हैं.'