दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले एएनपी उम्मीदवार की हत्या - एएनपी उम्मीदवार की हत्या

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को होने वाले महापौर नगर परिषद के चुनाव से पहले अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

anp candidate killed
एएनपी उम्मीदवार की हत्या

By

Published : Dec 18, 2021, 5:15 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को होने वाले महापौर नगर परिषद के चुनाव (mayor city council election) से पहले अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक उम्मीदवार की ( ANP candidate killed) अज्ञात हमलावरों ने प्रचार के दौरान उनके निर्वाचन क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी.

जिला पुलिस अधिकारी नजमुल हसनैन ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले से लगते डेरा इस्माइल खान जिले के मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार देर रात उमर खिताब शेरानी चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उनपर हमला करके उनकी हत्या कर दी.

उल्लेखनीय है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 17 जिलों में 19 दिसंबर को मतदान होने हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर जिले में होने वाले महापौर नगरपरिषद के चुनाव को रद्द कर दिया है.

पढ़ें :-पाकिस्तान : इमारत में हुआ विस्फोट, 10 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना का संज्ञान लेते हुए हत्याकांड की तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details