दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया के अनक क्राकाटाउ ज्वालामुखी में विस्फोट - Indonesia volcano

इंडोनेशिया के अनक क्राकाताव ज्वालामुखी में एकबार फिर विस्फोट हुआ है, जिससे निकला लावा आकाश में 500 मीटर तक उडा. पढ़ें पूरी खबर...

volcano eruption in Indonesia
इंडोनेशिया के अनक क्राकाटाउ ज्वालामुखी में विस्फोट

By

Published : Apr 11, 2020, 11:25 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के अनक क्राकाताव ज्वालामुखी में एकबार फिर विस्फोट हुआ है, जिससे निकला लावा आकाश में 500 मीटर (1,640 फीट) तक उडा. वैज्ञानिकों ने शनिवार को यह बात कही.

इंडोनेशिया के सेंटर फॉर वोल्कैनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन द्वारा लगाए सीसीटीवी से शुक्रवार रात ली गई तस्वीरों में ज्वालामुखी से लावा उड़ते दिख रहे हैं.

एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी में शनिवार सुबह तक लगातार विस्फोट होता रहा. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

2018 के हुए विस्फोट के कारण सुमात्रा और जावा के तटों पर सुनामी आ गई थी, जिसमें 430 लोग मारे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details