जकार्ता : इंडोनेशिया के अनक क्राकाताव ज्वालामुखी में एकबार फिर विस्फोट हुआ है, जिससे निकला लावा आकाश में 500 मीटर (1,640 फीट) तक उडा. वैज्ञानिकों ने शनिवार को यह बात कही.
इंडोनेशिया के सेंटर फॉर वोल्कैनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन द्वारा लगाए सीसीटीवी से शुक्रवार रात ली गई तस्वीरों में ज्वालामुखी से लावा उड़ते दिख रहे हैं.