दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थियानमेन नरसंहार: पोम्पियो ने कहा, अमेरिका को चीन से मानवाधिकार में सुधार की उम्मीद नहीं - अमेरिका और चीन

थियानमेन नरसंहार पर माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका को चीन से मानवाधिकार में सुधार की उम्मीद नहीं. जानें क्या है पूरा मामला......

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 4, 2019, 11:50 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को थियानमेन नरसंहार को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने थियानमेन नरसंहार के 30 सालों बाद चीन में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार की उम्मीद छोड़ दी है.

थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर पोम्पियो ने बयान में 'वीरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन' की सराहना की है.

पोम्पियो ने कहा, 'अमेरिका को उम्मीद थी कि इस घटना के बाद के दशकों में चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में एकीकरण एक मुक्त और सहिष्णु समाज की स्थापना करेगा। वो उम्मीदें धराशायी हो गई हैं.'

उन्होंने कहा, 'आज, चीन के नागरिक अराजकता की लहर के अधीन हैं, विशेष रूप से शिनजियांग में, जहां कम्युनिस्ट पार्टी ने उइगुर संस्कृति का गला घोंटने और इस्लाम धर्म को समाप्त करने की कोशिश की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details