कोलंबो : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की. उन्होंने श्रीलंका के रक्षा सचिव के साथ भी बैठक कर द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श किया.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे.
श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ शुक्रवार और शनिवार को समुद्री सुरक्षा सहयोग पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की चौथी त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन कर रहा है. छह साल बाद यह बैठक हो रही है. इससे पहले यह बैठक 2014 में नई दिल्ली में हुई थी.
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की. एनएसए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें बधाई दी और द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति के लिए दोनों नेताओं के बीच सफल ऑनलाइन द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के योगदान को याद किया.'
मोदी ने सितंबर में सम्मेलन के दौरान श्रीलंकाई प्रधानमंत्री राजपक्षे से व्यापक चर्चा की थी.
डोभाल ने श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने से भी मुलाकात की और वे दोनों देशों के बीच मूल्यवान सहयोग को और बढ़ाने के लिए कई कदमों पर सहमत हुए.
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'एनएसए अजीत डोभाल ने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा साझेदारी से संबंधित मामलों को लेकर विचार-विमर्श हुआ.'