दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिणी लीबिया में हवाई हमले में 42 की मौत - air strike in south libya

दक्षिण लिबिया के मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों में हुए हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 5, 2019, 9:23 PM IST

त्रिपोली: दक्षिणी लीबिया में एक कस्बे पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है.

एक स्थानीय अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दी गवर्नमेंट आफ नेशनल एकोर्ड ने खलीफा हफ्तार की अगुवाई वाले बलों पर रविवार को मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों पर बम बरसाने के आरोप लगाए.

निगम के अधिकारी इब्राहम उमर ने बताया, ‘ हमले में 42 लोग मारे गए और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.’

पढ़ें-लीबिया के त्रिपोली के लिए संघर्ष में करीब 174 लोगों की मौत : WHO

जीएनए ने अपने फेसबुक पेज पर हमले की निंदा की है और इसके लिए हफ्तार के बलों पर आरोप लगाया है.

इस साल की शुरूआत में दक्षिणी लीबिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला हफ्तार, राजधानी त्रिपोली से जीएनए समर्थक बलों को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details