दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वंदे भारत मिशन : फिलीपींस और बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को लेकर विमान रवाना - ढाका से दिल्ली और अहमदाबाद

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मनीला से फिलीपींस में फंसे भारतीयों को लेकर चेन्नई और विशाखापत्तनम के लिए विमान रवाना हुआ. साथ ही बांग्लादेश से भी भारतीयों को लेकर विमान रवाना हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

phase-3-of-vande-bharat-mission
फिलीपींस और बांग्लादेश से फंसे भारतीयों को लेकर विमान रवाना

By

Published : Jun 17, 2020, 2:40 PM IST

मनीला : वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत फिलीपींस की राजधानी मनीला से फंसे भारतीयों को लेकर चेन्नई और विशाखापत्तनम के लिए विमान रवाना हुआ है.

फिलीपींस में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत मिशन फिलीपींस चरण तीन में एआई 1309 विमान रवाना हो गया.'

11 जून को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि वंदे भारत मिशन के तहत 29,034 प्रवासी श्रमिकों सहित कुल 1,65,375 लोग वापस आए हैं.

इसके अलावा इस मिशन के तहत एक और विशेष उड़ान मंगलवार को ढाका से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए रवाना हुई.

बांग्लादेश में उच्चायोग ने ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत मिशन का चरण तीन जारी है. विमान भारतीय नागरिकों को दिल्ली और अहमदाबाद ले जाएगा.'

गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details