दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओलंपिक से पहले टोक्यो में आपातकाल की घोषणा, सोमवार से प्रभावी

जापान की राजधानी टोक्यो (Japan capital Tokyo) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी गई है, जो सोमवार से प्रभावी होगा. शनिवार काे शहर में 950 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा हैं.

टोक्यो
टोक्यो

By

Published : Jul 10, 2021, 8:53 PM IST

टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए हैं, जो दो महीनों में सबसे अधिक संक्रमण का मामला है. शहर में संक्रमण लगातार फैल रहा है, जबकि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के आयोजन में अब दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है.

अनियंत्रित प्रसार को रोकने का प्रयास

शुक्रवार को आए 822 पुष्ट मामलों की तुलना में शनिवार को आए मामलों की संख्या अधिक है. प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Prime Minister Yoshihide Suga) ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के दौरान संक्रमण के अनियंत्रित प्रसार को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को टोक्यो में आपातकाल की घोषणा कर दी, जो सोमवार से प्रभावी होगा.

डेल्टा स्वरूप के फैलने की आशंका

सरकार ने पहले कम सख्त उपाय करने की योजना बनाई थी, लेकिन टोक्यो क्षेत्र में वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप फैलने की वजह से आपातकाल लगाने का आदेश जारी किया गया. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण के दैनिक मामले कुछ ही हफ्तों के भीतर हजारों तक पहुंच सकते हैं क्योंकि लोग गर्मी की छुट्टियों में देश भर में यात्रा कर रहे हैं और ओलंपिक (Olympics) में विदेशी और घरेलू आगंतुकों का टोक्यो में आगमन होगा.

होक्काइडो और फुकुशिमा में दर्शकों काे अनुमति नहीं
ओलंपिक अधिकारियों ने जापान के अन्य हिस्सों में दर्शकों की सीमित उपस्थिति की अनुमति देते हुए, टोक्यो क्षेत्र में ओलंपिक स्थानों पर दर्शकों की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. हालांकि, होक्काइडो और फुकुशिमा ने घोषणा की कि उनके क्षेत्रों में ओलंपिक स्थानों पर दर्शकों की अनुमति नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें :मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने दी दस्तक

जापान के टीकाकरण कार्यक्रम (vaccination program) में हालिया तेजी के बावजूद, केवल 16.8 प्रतिशत आबादी का ही पूरी तरह से टीकाकरण हो पाया है. जापान में अब तक कोविड-19 के लगभग 8,12,000 मामले आए हैं और लगभग 15,000 मौतें हुई हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details