हैदराबाद : पॉप स्टार रिहाना के बाद 18 वर्षीय स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
ग्रेटा ने ट्विटर पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं.
किसान आंदोलन के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग का ट्वीट उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान की एक फोटो शेयर करले हुए लिखा, 'हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने भी मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.
उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.'
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की.
वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की.