दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान लोगों ने 'गुलामी की जंजीरों' को तोड़ दिया है : इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister ) इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को काबुल पर तालिबान के अधिकार का समर्थन करते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने गुलामी की बेड़ियां (shackles of slavery) तोड़ दी हैं.

इमरान
इमरान

By

Published : Aug 16, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 9:29 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister ) इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को काबुल पर तालिबान के अधिकार का समर्थन करते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने पड़ोसी युद्धग्रस्त देश में 'गुलामी की बेड़ियां' (shackles of slavery) तोड़ दी हैं.

अफगानिस्तान में लंबे समय से चला आ रहा युद्ध रविवार को उस समय चरम पर पहुंच गया जब तालिबान विद्रोहियों ने शहर में प्रवेश करने से पहले काबुल में प्रवेश किया और राष्ट्रपति के महल (presidential palace) पर कब्जा कर लिया, जिससे राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) को साथी नागरिकों और विदेशियों के साथ देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.

इमरान ने यह टिप्पणी कक्षा एक से पांच तक एकल राष्ट्रीय पाठ्यक्रम (एसएनसी) के पहले चरण की शुरुआत के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए की. यह उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा भी था.

इमरान ने बताया कि किस प्रकार समानांतर शिक्षा प्रणाली से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का जन्म हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान में "किसी और की संस्कृति" को अपनाया गया. उन्होंने कहा, 'जब आप किसी की संस्कृति अपनाते हैं तो आप इसे श्रेष्ठ मानते हैं और आप इसके दास बन जाते हैं.'

उन्होंने कहा कि इससे मानसिक गुलामी की ऐसी प्रणाली तैयार होती है जो वास्तविक गुलामी से भी बदतर है। उन्होंने परोक्ष रूप से अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति की तुलना देश के लोगों द्वारा ‘गुलामी की जंजीरों’ को तोड़ने से की.

इमरान ने कहा कि मानसिक गुलाम बनना वास्तविक गुलाम होने से भी बदतर है और मातहत दिमाग कभी भी बड़े फैसले नहीं कर सकता.

पढ़ें - अमेरिका की मदद से तालिबान ने हासिल की वायु सैनिक शक्ति और 11 सैन्य ठिकाने

उन्होंने आलोचना के बावजूद एसएनसी की शुरुआत की क्योंकि इसमें आधुनिक राष्ट्रीय विज्ञान के बदले धार्मिक शिक्षण पर जोर दिया गया है. सिंध प्रांत को छोड़कर सभी प्रांत इसे लागू करने पर सहमत हैं. उन्होंने सभी आलोचनाओं को खारिज कर दिया और घोषणा की कि आने वाले वर्षों में कक्षा एक से 12 तक शिक्षा प्रणाली शुरू करने की योजना जारी रहेगी.

Last Updated : Aug 16, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details