काबुल : अफगानिस्तान में नवगठित तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री (Acting Foreign Minister) आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) ने कहा कि देश पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना चाहता है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को काबुल में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस्लामिक अमीरात अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है और पड़ोसी राज्यों सहित सभी देशों के साथ सह-अस्तित्व चाहता है. यह हमारा संदेश है.
मुत्ताकी ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा और नया प्रशासन किसी को भी किसी के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा.
उन्होंने कहा, एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान पड़ोसी राज्यों, क्षेत्र और पूरी दुनिया के फायदे के लिए है. हालांकि उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर दबाव बनाने से किसी को फायदा नहीं होगा. बता दें, 15 अगस्त को काबुल पर अधिकार करने के बाद तालिबान ने 7 सितंबर को कार्यवाहक सरकार की घोषणा की.