दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग

अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है.

अफगानिस्तान संकट विमान से लटके लोग
अफगानिस्तान संकट विमान से लटके लोग

By

Published : Aug 16, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:12 PM IST

हैदराबाद : अफगानिस्तान में संकट गहराता जा रहा है. मानवाधिकार को लेकर लोगों के मन में तमाम आशंकाएं हैं. लोग जल्द से जल्द सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिशों में जुटे हैं. अफगानिस्ता में तालिबान के कब्जे के बीच लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग खुद को विमान के पहिए से बांध कर काबुल से भागने की कोशिश करते दिखे. हालांकि, इस खौफनाक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि जिन्होंने खुद को विमान के पहिए से बांधा, वे विमान के हवा में उड़ने के बाद नीचे गिर पड़े.

इजराइल की सरकारी ब्रॉडकास्टिंग (Israeli public broadcasting corporation) से जुड़े अमीचाई स्टीन (Amichai Stein) ने दो ऐसे ही वीडियो ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि काबुल में जिन लोगों ने खुद को विमान के पहिए से बांध लिया था, वे विमान से नीचे गिर पड़े. (Kabul: people who tied themselves to the plane wheels - fell off the plane)

जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग

एक अन्य ट्वीट में अमीचाई स्टीन (Amichai Stein) ने वीडियो के जरिए बताया है कि लोगों में इतनी असुरक्षा है, कि वे अमेरिकी विमान के साथ-साथ रनवे पर दौड़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा विमान अमेरिकी वायुसेना का है.

बता दें कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. वहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइ लोगों के घायल होने की सूचना है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू, गोलीबारी में पांच की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने भरोसा दिया है कि वह जल्द ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 6000 सैनिकों को भेज रहा है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details