काबुल :अफगानिस्तान में एक महिला अधिकार कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावर ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कपिसा प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने बताया कि फ्रेस्ता कोहिस्तानी की हत्या कपिसा के कोहिस्तान जिले में अज्ञात बंदूकधारी ने कर दी. कोहिस्तानी के भाई भी इस हमले में घायल हो गए. कोहिस्तानी प्रांतीय परिषद की पूर्व सदस्य रही हैं और अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाती थीं और विरोध प्रदर्शनों का भी आयोजन करती थीं.