काबुलः तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) द्वारा चलाए रहे ऑपरेशन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया.
बता दें यह प्रतिबंध पांच महीने बाद हटाया गया है.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने कतर में शांति बाचतीत के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.
तालिबान ने कहा, दोनों पक्षों ने पुराने समझौते के पालन की सहमति जताई. साथ ही इस्लामिक अमीरात ने ICRC (इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस) को अपनी गतिविधियों को बहाल करने की इजाजत दी.
पढ़ेंः तालिबान से शांति समझौते के बाद अफगानिस्तान में 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिकाः ट्रंप
बागियों ने कहा कि आईसीआरसी गतिविधियों के गुणवत्ता व मात्रा के साथ कई मुद्दों के कारण उन्हें प्रतिबंध लगाना पड़ा.
उन्होंने कहा, इस बयान के प्रकाशन के साथ इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की पूर्व सुरक्षा गारंटी को बहाल करता है और सभी मुजाहिदीन को आईसीआरसी की गतिविधियों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है.
अप्रैल में प्रतिबंध की घोषणा पर आईसीआरसी ने कहा था कि लंबे समय के संघर्ष से प्रभावित हजारों अफगानी संगठन द्वारा मुहैया कराए जा रहे जरूरी मानवीय सहायता से वंचित हो जाएंगे.