दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली - निदेशक की हत्या

तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि समूहों के लड़ाकों ने दावा खान मेनपाल को मार डाला था, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार के प्रेस अभियान चलाते थे.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Aug 6, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:28 PM IST

काबुल :तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली है. अफगान गृह मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या की.

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि समूहों के लड़ाकों ने दावा खान मेनपाल को मार डाला था, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार के प्रेस अभियान चलाते थे. मुजाहिद ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनापाल मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया था और उसके कामों के लिए दंडित किया गया था.

बता दें कि तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हाल के महीनों में पत्रकारों और अधिकार कार्यकर्ताओं पर हमलों की एक श्रृंखला में नवीनतम हत्या है.

तालिबान द्वारा सरकारी अधिकारियों की हत्या असामान्य नहीं है. नागरिकों के खिलाफ हाल में किये गए कई हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट द्वारा ली गई है, हालांकि सरकार अक्सर तालिबान को जिम्मेदार ठहराती है.

तालिबान और अफगानिस्तान के सरकारी बलों के बीच युद्ध पिछले कुछ महीनों में तेज हो गया है क्योंकि अमेरिकी और नाटो सैनिकों ने युद्धग्रस्त देश से अपनी वापसी पूरी कर ली है। छोटे प्रशासनिक जिलों को अपने नियंत्रण में लेने के बाद तालिबान अब प्रांतीय राजधानियों को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें - अफगानिस्तान में मारे गए 40 आतंकवादियों में प्रमुख तालिबान कमांडर

गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता सैद हामिद रुशान ने कहा कि मेनापाल की हत्या साप्ताहिक जुमे की नमाज के वक्त हुई. यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के समय मेनपाल कहां थे.

मंगलवार देर रात, अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर तालिबान द्वारा काबुल के एक भारी सुरक्षा वाले इलाके में किए गए बम हमले कम से कम आठ लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. इसमें मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details