दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान तालिबान के प्रमुख मंसूर ने पाकिस्तान में खरीदा था जीवन बीमा : रिपोर्ट - अमेरिकी ड्रोन के हमले में मारा

आतंकवादी भी जीवन बीमा कराते हैं. यह जानकारी पहली बार सामने आई है.अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर ने अपनी मौत से पहले पाकिस्तान में जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी थी. पढ़ें रिपोर्ट.

mansour
मंसूर

By

Published : Dec 13, 2020, 9:14 PM IST

इस्लामाबाद :अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर ने अपनी मौत से पहले पाकिस्तान में एक फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके एक जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी थी और उसके प्रीमियम के रूप में तीन लाख रुपये का भुगतान किया था. मंसूर 21 मई 2016 में पाकिस्तान-ईरान सीमा के निकट हुए अमेरिकी ड्रोन के हमले में मारा गया था. वह जुलाई 2015 में अफगान-तालिबान का प्रमुख बना था.

आतंकवाद रोधी अदालत में मिली जानकारी

मंसूर और उसके भगौड़े साथियों के खिलाफ शनिवार को हुई आतंकवाद को वित्तीय मदद देने के एक मामले की सुनवाई के दौरान बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी मिली. डॉन समाचार पत्र ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मंसूर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बीमा कंपनी ने मामले की सुनवाई के दौरान कराची में आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) को यह जानकारी मुहैया कराई.

फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था

जांच के दौरान पता चला कि मंसूर और उसके साथी फर्जी पहचानों के आधार पर संपत्तियां खरीदकर आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन एकत्र करने में मदद करते थे. उसने कराची में तीन करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत के भूखंडों और मकानों समेत पांच सम्पत्तियां भी खरीदी थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में यह सामने आया कि मंसूर ने 21 मई, 2016 को ड्रोन हमले में मारे जाने से पहले एक फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी थी और कंपनी को तीन लाख रुपये दिए थे.

2016 में मारा गया था मंसूर

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बीमा कंपनी ने मंसूर से प्राप्त मुख्य राशि लौटाने की इच्छा जाहिर करते हुए जांचकर्ताओं को अदालत में जमा करने के लिए तीन लाख रुपये का चेक दिया था, ताकि इस राशि को सरकारी कोष में जमा कराया जा सके. हालांकि, जांचकर्ताओं ने चेक लौटा दिया और कंपनी से मुख्य राशि के साथ प्रीमियम भी देने को कहा ताकि पूरी रकम सरकारी कोष में जमा की जा सके. बीमा कंपनी ने शनिवार को अदालत में साढ़े तीन लाख रुपये का चेक जमा कराया. अदालत के आदेश पर मंसूर की कराची में संपत्तियों की भी नीलामी की गई. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में 2016 में मंसूर के मारे जाने की पुष्टि की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details