काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि स्टेफनो पोंटेकोरवो के साथ मुलाकात की. अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई. राष्ट्रपति भवन ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में दोनों पक्षों ने शांति प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया साथ ही अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बलों को मजबूत करने के लिए बात की. सरकारी कार्यक्रमों के लिए नाटो के समर्थन, विशेष रूप से शांति और सुलह प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई.