काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के साथ नए दौर की बातचीत पर सहमति जताई है.
कतर के विदेश मंत्रालय के विशेष दूत मुतल्क अल-कतानी ने बताया कि राष्ट्रपति ने काबुल में अफगान हाई काउंसिल फॉर नेशनल रीकॉलिसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ बैठक की. इसके बाद राष्ट्रपति गनी ने तालिबान के साथ वार्ता आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की.
अब्दुल्ला ने अल-कहतानी से बातचीत के बाद कहा कि काबुल अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दोहा के प्रयासों की सराहना कर रहा है.