दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान सेना के हवाई हमले में 24 नागरिकों की मौत, छह घायल - अफगान सेना

अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में अफगान सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 24 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. यह हमला खनबाद जिले के सैयद रमजान गांव में किया गया. यह जिला तालिबान के कब्जे में है.

afghan-government-airstrikes
उत्तरी कुंदुज प्रांत में हवाई हमला

By

Published : Sep 20, 2020, 9:31 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में अफगान सेना के हवाई हमले में 24 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के सैयद रमजान गांव पर दो हवाई हमले किए गए, जिनमें मारे गए लोग आम आदमी हैं. यह गांव इस प्रांत के खनबाद नामक जिले में है और इस जिले पर तालिबान का नियंत्रण है.

हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले में 30 तालिबान लड़ाके मारे गए. उसने यह भी कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मारे गए लोगों में आम आदमी तो नहीं हैं.

यह हवाई हमले ऐसे वक्त किए गए हैं, जब तालिबान और सरकार के वार्ताकार अफगानिस्तान के भविष्य पर और युद्ध एवं संघर्ष समाप्ति पर चर्चा करने के लिए कतर में पहली बार बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ लड़कियां शायद ही कभी स्कूल लौट पाएं : मलाला

ग्रामीणों के अनुसार, पहला हमला एक तालिबान लड़ाके के घर में हुआ और धमाके से आग लगने पर उससे सटा एक अन्य मकान भी उसकी जद में आ गया. ऐसे में दूसरे मकान में एक परिवार फंस गया. चश्मदीद ने बताया कि किसान एवं ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए थे, तभी दूसरा हमला हो गया और उसमें भी कई लोग मारे गए.

तालिबान प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने हवाई हमले की निंदा की है. मुजाहिद ने कहा कि तालिबान का इलाके में उस वक्त कोई अभियान नहीं चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details