काबुल : अफगान नेशनल आर्मी ने सात तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है. इस जवाबी कार्रवाई में चार अन्य आतंकी घायल हुई. यह घटना तब हुई, जब उरुजगन प्रांत में सैन्य चौकियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था.
अटल वाहिनी के प्रवक्ता सादिक ने कहा कि तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार मध्यरात्रि में उरुजगन प्रांत के ट्रिनकोट, उरुजगन और चोरा जिलों में अफगान नेशनल आर्मी की चौकियों पर हमला किया था. जवाबी कार्रवाई में सात आतंकवादियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.