काबुल : अफगान सरकार और तालिबान ने घोषणा की है कि दोनों पक्षों के बीच पहली शांति वार्ता कतर की राजधनी दोहा में होगी, जहां आतंकवादी समूह तालिबान का अपना राजनीतिक कार्यालय है और उसने बहुप्रतीक्षित शांति समझौते पर 29 फरवरी को अमेरिका के साथ पर हस्ताक्षर किए थे.
अफगान प्रेसिडेंशिल पैलेस के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने ट्वीट कर कहा, 'अफगानिस्तान सरकार दोहा में होने वाली पहली बैठक के लिए सहमत हो गई है, हालांकि सीधी वार्ता के लिए स्थल को लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है.' उन्होंने समाचार एजेंसी एफे से भी इस बात की पुष्टि की.
हालांकि अभी बैठक की तारीख का एलान किया जाना बाकी है.