दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका समर्थित अफगान शांति बैठक स्थगित, तालिबान ने डाला रोड़ा - afganistan peace talk

काबुल में हिंसा की नई घटनाओं के बाद अफगानिस्तान में दोनों विपक्षी धड़ों में स्थायी शांति की उम्मीद जगाने वाली प्रस्तावित वार्ता स्थगित हो गई है. यह बातचीत शनिवार को इस्तांबुल में शुरू होनी थी.

afganistan-peace-talk-
afganistan-peace-talk-

By

Published : Apr 21, 2021, 4:52 PM IST

काबुल : तुर्की ने घोषणा की कि काबुल में हिंसा की नई घटनाओं के बीच अफगानिस्तान में दोनों विपक्षी धड़ों में स्थायी शांति की उम्मीद जगाने वाली प्रस्तावित वार्ता स्थगित हो गई है. इस बातचीत का अमेरिका भी समर्थन कर रहा था.

यह बातचीत शनिवार को इस्तांबुल में शुरू होनी थी. इस प्रस्तावित शांति वार्ता के स्थगित होने से अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की समयबद्ध वापसी को लेकर बाइडेन प्रशासन के सामने पेश आ रही चुनौतियां फिर उजागर हुई हैं.

अमेरिका ने कहा है कि वह एक मई से अफगानिस्तान में बचे अपने सैनिकों की वापसी शुरू करेगा और इस प्रक्रिया को 11 सितंबर तक पूरी करेगा, चाहे जो हो जाए.

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि यह वार्ता रमजान के महीने तक टल गई है. रमजान मई के मध्य में खत्म होगा.

पढ़ें-चीन किसी भी विदेशी पत्रकार के खिलाफ भेदभाव नहीं कर रहा : चीनी राजदूत

उनकी इस घोषणा से कुछ घंटों पहले ही एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल में अफगान सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया जिसमें पांच लोगों को मौत हो गई. गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि घायलों में सुरक्षाकर्मी व असैन्य नागरिक भी शामिल हैं.

हाल के हफ्तों में यह राजधानी में पहला ऐसा हमला था हालांकि अफगान सुरक्षाकर्मियों की लक्षित हत्याओं के मामलों में इजाफा हुआ है. तालिबान विद्रोहियों द्वारा उन्हें निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले भी बढ़े हैं. बीते कुछ महीनों में संदिग्ध तालिबानी ठिकानों पर सरकारी बलों द्वारा बमबारी और उपद्रवियों के खिलाफ अफगान विशेष बलों की छापेमारी में भी इजाफा हुआ है.

मंत्री ने कहा कि जिस वार्ता के शनिवार को शुरू होने की उम्मीद थी और प्रतिभागियों के बीच 'स्पष्टता के अभाव' के कारण स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने हालांकि और विवरण नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details