दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कटासराज मंदिर पाक : सरकारी निकाय को मिला प्रशासनिक नियंत्रण

पाकिस्तान के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर परिसर का प्रशासनिक नियंत्रण संघीय सरकार की इकाई इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी (ईटीपीबी) को सौंप दिया गया है.

कटासराज मंदिर परिसर
कटासराज मंदिर परिसर

By

Published : May 3, 2021, 7:30 AM IST

Updated : May 3, 2021, 6:33 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर परिसर का प्रशासनिक नियंत्रण संघीय सरकार की इकाई इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी (ईटीपीबी) को सौंप दिया गया है. ईटीपीबी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करता है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कटासराज हिन्दुओं के पवित्रतम स्थलों में से एक है. ये मंदिर कटास सरोवर के पास स्थित हैं. ईटीपीबी के उपनिदेशक फराज अब्बास ने रविवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर ऐतिहासिक कटासराज मंदिरों का प्रशासनिक नियंत्रण 15 साल बाद पंजाब सरकार से वापस लेकर ईटीपीबी को सौंप दिया गया है. कटासराज में शनिवार को इससे संबंधित समारोह हुआ.

अब्बास को कटासराज मंदिर परिसर का प्रशासक नियुक्त किया गया है. वर्ष 2006 में परवेज मुशर्रफ सरकार ने कटासराज का प्रशासनिक नियंत्रण ईटीपीबी से वापस लेकर पंजाब सरकार को सौंप दिया था.

पढ़ें : नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में आदेश दिया था कि कटासराज मंदिर परिसर का प्रशासनिक नियंत्रण ईटीपीबी को दिया जाना चाहिए.

Last Updated : May 3, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details