बीजिंग :हांगकांग स्थित हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है. इससे पहले, पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश में चीन की दमनकारी नीतियों का समर्थन करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी.
एक सम्मेलन में चैन (67) ने सीपीसी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की. सम्मेलन में चीनी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने एक जुलाई को राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर दिए गए संबोधन पर अपने विचार रखे. सम्मेलन में चीनी फिल्म संघ के उपाध्यक्ष जैकी चैन ने पार्टी में शामिल होने की इच्छा प्रकट की और जैकी चैन ने कहा, मैं सीपीसी की महानता देख सकता हूं और मेरा मानना है कि, वह (पार्टी) जो कहती है वो करती है और सौ साल में जो देने का वादा करती है वह कुछ दशकों में ही दे देती है. अभिनेता जैकी चैन कहा, मैं सीपीसी का सदस्य बनना चाहता हूं.