दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आतंकी गढ़ इदलिब में हवाई हमला, 22 की मौत, कई घायल - सीरियाई सैनिक

इदलिब में सीरिया और रूस ने हवाई हमला किया. इस हमले में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग इसमें घायल हुए. जानें पूरी घटना...

घटनास्थल की तस्वीर. (सौ. APTN)

By

Published : May 5, 2019, 2:10 PM IST

Updated : May 5, 2019, 2:16 PM IST

दमिश्क: सीरिया सरकार और रूस ने इदलिब में हमला किया. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि अनेक लोग घायल हुए हैं.

इस संबंध में सीरिया की ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि सीरिया सरकार और रूस ने इदलिब, हामा और अलेप्पो प्रांतों में 100 से अधिक हवाई हमले किए. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरिया के सैन्य हेलीकॉप्टरों ने दर्जनों बैरल बम गिराए है.

इदलिब में हवाई हमला. (सौ. एपीटीएन)

वहीं, विपक्ष के सीरियाई नागरिक सुरक्षा ने कहा कि शुक्रवार सुबह से शुरू हुए हवाई हमले और गोलाबारी में अब तक 22 नागरिक मारे गए हैं और 60 से अधिक घायल हुए हैं.

युद्ध की निगरानी करने वाले ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि शनिवार को यहां 75 से अधिक हमले किए.

पढ़ें:बगदादी अभी जिंदा है, पांच साल बाद सामने आया वीडियो

इस संबंध में मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाया गया कि हमलों के बाद दक्षिणी इदलिब में आसमान में काले धुएं के बादल छा गए थे. वहीं, सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी SANA ने कहा कि देश की सेना ने आतंकवादी समूहों पर गोलीबारी की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकांश इदलिब, अलेप्पो और हामा के कुछ हिस्सों को हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस), अल-कायदा की पूर्व सीरिया समूह द्वारा नियंत्रित किया जाता है. गौरतलब है कि शासन ने हाल ही के महीनों में इन क्षेत्रों में हवाई हमलों को तेज कर दिया है.

Last Updated : May 5, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details