दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान की सरकार ने शरीफ की चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की - पंजाब भ्रष्टाचार निरोधक स्थापना

नवाज शरीफ की चीनी मिलों के खिलाफ पाक सरकार ने कार्रवाई की है. जानें मामले के संबंध में ECE प्रमुख ने क्या कुछ कहा...

शरीफ की चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 30, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:36 PM IST

लाहौरः पाकिस्तान की सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पंजाब प्रांत स्थित चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है और 36 कनाल जमीन पर कब्जा भी कर लिया है जिस पर 37 वर्ष पहले कथित तौर पर अतिक्रमण किया गया था.

पंजाब भ्रष्टाचार निरोधक स्थापना (एसीई) के प्रमुख गौहर नफीस ने कहा, 'एसीई ने लाहौर से 200 किलोमीटर दूर साहीवाल में शरीफ परिवार द्वारा 37 वर्ष पहले हड़पी गई 36 कनाल जमीन को वापस ले लिया है.'

शरीफ 24 दिसम्बर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात वर्ष कारावास की सजा काट रहे हैं.

जवाबदेही अदालत ने अल-अजीजिया मिल मामले में उन्हें सजा सुनाई थी.

शरीफ और उनके परिवार ने कोई भी गलत कार्य करने से इंकार किया है और आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले राजनीति से प्रेरित हैं.

नफीस ने कहा कि शरीफ परिवार की इत्तेफाक चीनी मिल ने 1982 में राज्य की 36 कनाल भूमि हड़प ली थी.

पढ़ेंः शरीफ को सत्ता से हटाने के लिए सुरक्षा बलों ने पर्दे के पीछे से हस्तक्षेप किया : रिपोर्ट

नफीस ने कहा कि उन्होंने मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि इस बारे में जवाबदेही तय की जा सके और मिल मालिकों से 37 वर्ष का किराया वसूलकर देश के खजाने को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

उन्होंने कहा, 'शरीफ के परिवार के सदस्यों को जल्द ही इस बारे में एसीई द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और राज्य की जमीन पर अतिक्रमण के सिलसिले में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.'

भ्रष्टाचार निरोधक निकाय तीन दशक पुराने मामले में कोट लखपत जेल में शरीफ से पूछताछ भी कर सकता है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details