दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार : प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हवा में चलाईं गोलियां - सेना पर 2017 में जनसंहार करने का आरोप

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं और पानी की बौछारें का प्रयोग किया गया. हालांकि कई जगहों पर रैलियों और पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं न्यूजीलैंड ने म्यांमार के साथ सभी तरह के सैन्य और उच्च स्तरीय राजनीतिक संपर्क को स्थगित कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों
प्रदर्शनकारियों

By

Published : Feb 10, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:59 AM IST

यंगून :म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. प्रदर्शनों को अवैध करार दिए जाने के बावजूद लोग मंगलवार को सड़कों पर उतरे और उन्हें हटाने के लिये हवा में गोलियां चलाईं गईं और पानी की बौछारें की गई.

म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ को खदेड़ने के लिए चेतावनी स्वरूप कम से कम दो गोलियां चलाई गईं.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हवा में चलाईं गोलियां

सोशल मीडिया पर आई खबरों के मुताबिक, पुलिस ने वहां से दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजधानी नेपीता में भी पानी की बौछारों का प्रयोग किया और हवा में गोलियां चलाईं.

पुलिस द्वारा नेपीता में भीड़ पर रबर की गोलियां चलाए जाने की खबरें सामने आई हैं, जिसके चलते कई लोगों के घायल होने की खबर है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक अधिकारी छोटी बंदूक से गोलियां चलाते हुए नजर आया. इन तस्वीरों में कई घायलों को भी दिखाया गया है.

पढ़ें :म्यांमार : लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध, विरोध प्रदर्शन जारी

इस तरह कि अफवाहें फैल रही हैं कि पुलिस ने गोलीबारी की है, जिसमें प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की भी बात कही गई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता निर्वाचित असैन्य सरकार को लौटाई जाए. साथ में उनकी मांग है कि निर्वाचित नेता आंग सान सू ची और सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं को रिहा किया जाए.

यंगून और मंडाले के कुछ इलाकों के लिए सोमवार को एक आदेश जारी करके रैलियों और पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है. साथ में रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

आदेशों, आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने पर छह महीने जेल की सजा या जुर्माना लगाया जा सकता है.

बागो शहर में भी मंगलवार को प्रदर्शन हुए जहां हिंसक टकराव को टालने के लिए शहर के बुजुर्गों ने पुलिस से बातचीत की. उत्तरी शान राज्य में और दावेई में भी लोगों ने प्रदर्शन किया.

मध्य म्यांमार के मेगवे में भी पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. देश के सबसे बड़े शहर यंगून में शनिवार से प्रदर्शन हो रहे हैं.

देश में सेना का क्रूरता के साथ विद्रोह को कुचलने का इतिहास रहा है. सेना पर 2017 में आतंकवाद रोधी अभियान में जनसंहार करने का आरोप है जिस वजह से सात लाख से अधिक अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षा के लिए बांग्लादेश में पनाह लेनी पड़ी है.

सरकारी मीडिया ने सोमवार को पहली बार प्रदर्शनकारियों का हवाला देते हुए दावा किया कि इन से देश की स्थिरता खतरे में हैं.

सरकारी टीवी एमआरटीवी पर पढ़े गए सूचना मंत्रालय के बयान में कहा गया है, 'अगर अनुशासन ना हो तो लोकतंत्र खत्म हो सकता है.'

पढ़ें :अफगानिस्तान : तीन अलग-अलग हमलों में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ की मौत

उसमें कहा गया है, 'हम राज्य की स्थिरता, लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन का उल्लंघन करने वाले कृत्यों को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

म्यांमार में तख्तापलट करने वाले सैन्य कमांडर ने सोमवार रात 20 मिनट के अपने भाषण में प्रदर्शनों का कोई जिक्र नहीं किया. वह अब देश के नेता हैं और सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद वह पहली बार सामने आए हैं.

वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने बार-बार दावा किया कि चुनाव में धांधली हुई थी और उन्होंने सेना के तख्तापलट को जायज ठहराया. इस आरोप को चुनाव आयोग खारिज कर चुका है.

उन्होंने कहा कि जुंटा (सैन्य शासन) एक साल में चुनाव कराएगी और विजेता को सत्ता सौंपेगी.

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद में 'म्यांमार में मानवाधिकारों के उल्लंघन' के मामलों पर विचार करने के लिए शुक्रवार को विशेष सत्र का आयोजन होगा. वहीं, न्यूजीलैंड ने म्यांमार के साथ सभी तरह के सैन्य और उच्च स्तरीय राजनीतिक संपर्क को स्थगित कर दिया है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:59 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details