काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के दोनों बेटों समेत छह अन्य अभियुक्त को बहुचर्चित 'स्टॉक एक्सचेंज हेरफेर' के मामले में बरी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार एक न्यायिक अधिकारी ने बताया कि काहिरा आपराधिक अदालत ने अला और गमाल मुबारक समेत अन्य प्रतिवादियों को बरी करने का फैसला किया है.
बता दें कि मुबारक के बेटों को सितंबर 2018 में कथित रूप से शेयर बाजार में हेरफेर के आरोप में गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-मिस्री ने उच्चतम न्यायालय से कहा: परिवार को एनसीएलएटी से मिलनी चाहिए और राहत
उनके साथ बरी होने वालों में लेखक मोहम्मद हसनीन हिकाल के व्यापारी पुत्र हसन हिकाल थे. तीन दशक तक मिस्र का शासक रहे होस्नी मुबारक को 2011 में देश से निर्वासित कर दिया गया था. इसके बाद उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कई कानूनी कार्रवाई की गई थी. जैसा कि 'स्टॉक एक्सचेंज हेरफेर' मामला मिस्र में 2012 में पता चला है. इसमें छह संदिग्धों अभियोजक को अदालत ने जेल भेजा था. मुबारक के बेटों पर आरोप यह था कि अवैध रूप से दो बिलियन से अधिक मिस्र पाउंड (यूएसडी 128.5 मिलियन) प्राप्त किया है.
अदालत का यह फैसला मुबारक के बेटों के खिलाफ इस मामले में न्यायिक प्रकिया को अब विराम दे देगा.