दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार : संकट में सू ची, अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखा जा सकता है - संकट में सू ची

म्यांमार में अपदस्थ नेता आंग सान सू ची पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करने के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिछले दिनों लाए गए प्रावधान के तहत उन्हें बिना कोर्ट में पेश किए अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में रखा जा सकता है.

संकट में सू ची
संकट में सू ची

By

Published : Feb 16, 2021, 5:05 PM IST

यांगून : म्यांमार में तख्तापलट के बाद अपदस्थ नेता आंग सान सू ची की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले प्रतिबंधित वॉकी-टॉकी रखने के आरोपों से घिरी सू ची पर नया आरोप कोविड 19 के दिशा निर्देश तोड़ने का लगा है. इसके तहत उन्हें तीन साल तक की सजा हो सकती है.

वहीं, पुलिस ने उन पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करने के तहत भी मामला दर्ज किया है, इसका इस्तेमाल कोरोना महामारी को फैलने से रोकने को लेकर लागू पाबंदियों को तोड़ने वालों के खिलाफ केस चलाने के लिए किया जा रहा है.

सू ची के लिए चिंताजनक बात ये है कि पिछले सप्ताह दंड संहिता में जो बदलाव किया गया है उसके तहत अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करने पर पुलिस बिना अदालत की अनुमति उन्हें अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में रख सकती है.

आंग सू ची के वकील ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए चिंता जताई.

पढ़ें- म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ आक्रोश, पुलिस ने सू-ची पर लगाया नया आरोप

वकील खिन माउं जाउ ने राजधानी नैपीटाव में संवाददाताओं से कहा कि सू ची पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल कोरोनो वायरस प्रतिबंध तोड़ने वाले लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details