जकार्ता :इंडोनेशिया की राजधानी के पास भीड़-भाड़ वाली एक जेल में बुधवार को तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य घायल हो गए. मृतकों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे जो नशीले पदार्थों से जुड़े मामले में सजा काट रहे थे.
टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते दिखे और परिसर से काला धुआं उठता नजर आया. इंडोनेशियाई रे़ड क्रॉस के अधिकारियों ने पीड़ितों को निकालकर एंबुलेंसों में डाला और जकार्ता की बाहरी सीमा पर स्थित तांगेरंग जेल के एक कक्ष में कई शव नारंगी रंग के थैलों में डालकर रखे गए.
इंडोनेशिया के न्याय एवं मानवाधिकार मंत्री यासोना लाओली ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गए 41 कैदी मादक पदार्थ मामलों के दोषी थे. इनमें दो लोग दक्षिण अफ्रीका और पुर्तगाल के थे लेकिन एक आतंकवाद का दोषी और दूसरा हत्या का दोषी था.
उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायल पीड़ितों को बेहतर इलाज देने की प्रतिबद्धता जताई.
लाओली ने कहा, 'यह हम सबको चिंतित करने वाली त्रासदी है. हम आग के कारणों की जांच के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ करीब से काम कर रहे हैं.'
जकार्ता पुलिस प्रमुख फादिल इमरान ने बताया कि जेल के सी2 ब्लॉक की 19 कोठरियों में से एक में शॉर्ट सर्किट होने के बाद एक बजकर 45 मिनट पर आग लगी. ब्लॉक में 122 कैदी थे.