दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में अमेरिकी दूतावास में कार्यरत नौ भारतीय, 118 नेपाली नागरिक काठमांडू पहुंचे

काबुल में अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले नौ भारतीय और 118 नेपाली नागरिक मंगलवार को अफगानिस्तान से एक चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंचे. पढ़िए पूरी खबर...

अमेरिकी दूतावास में कार्यरत नौ भारतीय
अमेरिकी दूतावास में कार्यरत नौ भारतीय

By

Published : Aug 17, 2021, 7:53 PM IST

काठमांडू : काबुल में अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले नौ भारतीय और 118 नेपाली नागरिक ( Nine Indian nationals and 118 Nepalese people)मंगलवार को अफगानिस्तान से एक चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंचे.

विदेश मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सभी 127 लोग कतर एयर की उड़ान से यहां पहुंचे. वे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लामसल के मुताबिक इन सभी लोगों को अमेरिकी वायु सेना के सहयोग से काबुल से यहां लगाया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को दोहा, कतर ले जाया गया और वहां से उन्हें एक चार्टर्ड उड़ान से काठमांडू लगाया गया.

द काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि 118 नेपाली नागरिकों के साथ नौ भारतीय भी आए हैं.

यह भी पढ़ें-फ्रांस ने दर्जनों लोगों को काबुल से एक सैन्य विमान से वापस लाया

नेपाल थल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल संतोष बल्लवे पौडयाल ने कहा, 'वे लोग विमान से काठमांडू पहुंचे.'

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद विभिन्न देश वहां से अपने नागरिकों को वापस ला रहे हैं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details