काठमांडू : काबुल में अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले नौ भारतीय और 118 नेपाली नागरिक ( Nine Indian nationals and 118 Nepalese people)मंगलवार को अफगानिस्तान से एक चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंचे.
विदेश मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सभी 127 लोग कतर एयर की उड़ान से यहां पहुंचे. वे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लामसल के मुताबिक इन सभी लोगों को अमेरिकी वायु सेना के सहयोग से काबुल से यहां लगाया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को दोहा, कतर ले जाया गया और वहां से उन्हें एक चार्टर्ड उड़ान से काठमांडू लगाया गया.
द काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि 118 नेपाली नागरिकों के साथ नौ भारतीय भी आए हैं.