दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वीजा अवधि खत्म होने के बाद श्रीलंका में रह रहे सात भारतीय गिरफ्तार - 7 indians for overstaying

श्रीलंका में वीजा अवधि खत्म होने के बाद गैर कानूनी तरीके से रह रहे सात भारतीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी वहां पर वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी रुक कर काम कर रहे थे.

ETV BHARAT
डिजाईन फोटो

By

Published : Jan 13, 2020, 5:45 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि सात भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां गैरकानूनी तरीके से रुक कर काम कर रहे थे.

एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते आव्रजन और उत्प्रवास विभाग के अधिकारियों ने वाटाला में एक निर्माण स्थल पर छापा मारा था. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.

आव्रजन सूत्रों के अनुसार, भारतीय नागरिक कथित तौर पर 30-दिवसीय व्यापार वीजा पर श्रीलंका आए थे. लेकिन शर्तों का उल्लंघन करते हुए रोजगार में लगे हुए थे. इन्होंने वीजा में निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक रुक कर काम किया.

पढ़ें-'जनता के राजदूत' हर्षवर्धन शृंगला की वतन वापसी, अब विदेश सचिव की जिम्मेदारी

भारतीय नागरिकों को आव्रजन हिरासत में ले लिया गया और उन्हें मिरिहाना में स्थित डिटेंशन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया. साथ ही अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए.

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये सात लोग दक्षिणी भारत के राज्य से हैं. इन्होंने अपने वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details