कोलंबो : श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि सात भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां गैरकानूनी तरीके से रुक कर काम कर रहे थे.
एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते आव्रजन और उत्प्रवास विभाग के अधिकारियों ने वाटाला में एक निर्माण स्थल पर छापा मारा था. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.
आव्रजन सूत्रों के अनुसार, भारतीय नागरिक कथित तौर पर 30-दिवसीय व्यापार वीजा पर श्रीलंका आए थे. लेकिन शर्तों का उल्लंघन करते हुए रोजगार में लगे हुए थे. इन्होंने वीजा में निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक रुक कर काम किया.